NEET Full Form, NEET Kya Hai, Exam Type, Syllabus, in Hindi? Best NEET Preparation Book 2021, हेलो दोस्तों कैसे हैं ? आप, मैं कामना करता हूं कि आप सभी खुश होंगे। दोस्तों , यदि आपने 12वीं कक्षा के पेपर दे दिए हैं। अब आप ने नीट का नाम अधिकतर सुना ही होगा। कि हम बारवी करने के बाद नीट के पेपर देंगे। तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि नीट होता क्या है ? इ सके अतिरिक्त से संबंधित सभी जानकारी जैसे- NEET परीक्षा, NEET का पूरा नाम, NEET परीक्षा योग्यता, NEET परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें?, NE ET सिलेबस, NEET एप्लीकेशन फॉर्म फीस लिस्ट, NEET एग्जाम के लिए 2021 की बेहतरीन किताबें,आदि देने वाले हैं। आपसे अनुरोध है कि हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
NEET Exam
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET), पूर्व में अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT),भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों के लिए योग्यता परीक्षा है। यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है।
NEET का आयोजन भारत और विदेशों मेंस्वीकृत / मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में MBBS और अन्य स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों भी योग्यता या योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। NEET परीक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत में आयोजित एक मात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है।
ये भी पढ़े – IPL Live Kaise Dekhe 2021 | Watch IPL Live in mobile free without Hotstar?
यदि आपने इस दी गई नीट परीक्षा में तय किए गए अंक प्राप्त कर लिए है। तब आपको आपकी पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल में ही सीट दी जाएगी। जिस की फीस ना की बराबर होगी। तथा आपका पूरा खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा। आज के समय में नीट क्लियर करना हमारे देश में बहुत गर्व की बात मानी जाती है।
NEET Full Form in Hindi
दोस्तों हम अधिकतर यही बात सुनते हैं। कि नीट का पेपर देने जा रहे हैं। परंतु अधिकतर लोगों को नहीं पता होता कि नीट की फुल फॉर्म क्या है? चलिए बताते हैं, आपको नीट की फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एन ई ई टी) हैं । यह जानकारी हमारे देश के युवाओं को बहुत कम होती है। वह केवल प्रसिद्धता को देखते हुए उसमें अपना करियर बनाने की सोचते हैं। परंतु इस इस बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते हैं। परंतु हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें जिससे करियर को चुनना है। उस के रास्ते की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
NEET Kya Hai in Hindi
The NEET (नीट) एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम है। जिसके माध्यम से यदि छात्र तय किए गए अंक प्राप्त करता है। तब भारत सरकार द्वारा उसको पूर्ण अंकों के आधार पर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा। जहां पर उनकी फीस बहुत कम होती है। या यह भी कह सकते हैं कि नीट के माध्यम से एडमिशन प्राप्त करने वाले छात्र लगभग बहुत बड़े कोर्स फ्री में कर लेता है। नीट के माध्यम से आप एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस , मेडिकल से संबंधित बहुत से कोर्स कर सकते हैं।
NEET Exam Type in Hindi
यदि आप इच्छुक हैं कि आप नीट का पेपर देना चाहते हैं। उसके लिए आपको नीट का एप्लीकेशन फॉर्म हेतु अप्लाई करना पड़ेगा। जिसके पश्चात आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं। तथा नेगेटिव मार्किंग भी होती है। निगेटिव मार्किंग की दर हर वर्ष घटती तथा बढ़ती रहती है। नीट की प्रसिद्धता के कारण इस क्षेत्र में अब बहुत अधिक कॉन्पिटिशन बढ़ चुका है। जिस कारण प्रतियोगी का श्रेष्ठ होना आवश्यक है।
NEET Exam Eligibility in Hindi
इस परीक्षा मैं दाखिल होने के लिए उममीदवार को कम से कम 12 कक्षा पास होना चाहिए । वो भी फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी और साथ ही इंग्लिश मैं भी पास होना चाहिए। कम से कम उम्मीदवार की आयु 17 साल से ऊपर या फिर 17 साल तक होनी चाहिए । इस परीक्षा मैं बैठने के लिए जाती के हिसाब से आपके 12 कक्षा मे आपके पासिंग मार्क्स इस प्रकार होने :-
ये भी पढ़े – Best Top 10 Paisa Kamane Wala App in Hindi
UR - 50%,
OBC/SC/ST - 40%,
PWD - 45%
इस परीक्षा को कोई भी दे सकता है । एक हिंदुस्तानी, एनआरआई ,ओसीआई, पीआईओ और विदेशी नागरिक उम्मीदवार भी देसकता है।
Neet Exam Apply in Hindi (NEET Full Form in Hindi)
- यदि आप नीट में अप्लाई करना चाहते हैं। तब निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से फॉर्म भर सकते है।
- तब आपको सबसे पहले की Ntaneet.nic.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको दिए गए विकल्पों 'एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने नई स्क्रीन खुल जाएगी।
- इस स्क्रीन पर आपको 'मैंने बुलेटिन में उल्लेखित सभी निर्देशों को को पढ़ा और समझा है 'पर लिखे हुए चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको 'ऑनलाइन ऑनलाइन नीट यूजी 2021' को लागू करने के लिए आगे बढ़े के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी स्क्रीन पर नीट यूजी का पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- इस पंजीकरण फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है।
- सभी जानकारी देने के बाद आपको अगला क्लिक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो आपने पहले फॉर्म भरा है वह आ जाएगा। वहां अपनी दी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपको आपका नीट 2021 का एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन नंबर को आपको भविष्य हेतु संभाल के रखना होगा। इस प्रकार आपका एप्लीकेशन फॉर्म आसानी से सफल हो जाएगा।
NEET Syllabus in Hindi
नीट का सिलेबस पिछले साल की तरह ही होगा। नीट के सिलेबस मे फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी कक्षा 11 और 12 का सिलेबस शामिल है।
फिजिक्स का सिलेबस 2021
कक्षा 11 :- फिजिकल वर्ल्ड एंड मेजरमेंट, कीनेमेटीक्स ,लॉ ऑफ़ मोशन ,वर्क एंड एनर्जी एंड पावर ,मोशन ऑफ़ सिस्टम ऑफ़ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी , ग्राविटेशन , प्रॉपर्टीज ऑफ़ बल्क मैटर ,थर्मोडिनामिक्स एंड औसिलैशिन एंड वेव्स, बेहेवियर ऑफ़ परफेक्ट गैस एंड काइनेटिक थ्योरी
कक्षा 12 :- इलेक्ट्रोस्टाटिक्स ,करंट इलेक्ट्रिसिटी ,मैग्नेटिक इफ़ेक्ट ऑफ़ करंट एंड मैग्नेटिस्म ,इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टेरनेटिंग कर्रेंटस , इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स। "NEET Full Form, NEET Kya Hai, Exam Type, Syllabus, in Hindi? Best NEET Preparation Book 2021"
ये भी पढ़े – Mutual Fund Kya Hai in Hindi? Mutual Fund Me Kaise Invest Kare?
केमिस्ट्री का सिलेबस 2021
कक्षा 11 :- सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ केमिस्ट्री , स्ट्रक्चर ऑफ़ आटोमस ,क्लासिफिकेशन ऑफ़ एलिमेंट्स एंड पेरिओडीसीटी इन प्रॉपर्टीज ,केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर , स्टेट्स ऑफ़ मैटर :गैसेस एंड लिक्विड्स ,थर्मोडिनामिक्स , एक्विलिब्रियम , रेडॉक्स रिएक्शंस ,हाइड्रोजन ,स-ब्लॉक एलिमेंट्स (अल्कली एंड एल्कलाइन एअर्थ मेटल्स ), सम प - ब्लॉक एलिमेंट्स , आर्गेनिक केमिस्ट्री - सम बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेक्निक्स ,ह्य्द्रोकार्बोन्स ,
एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री।
कक्षा 12 :- सॉलिड स्टेट , सलूशन , एलेक्ट्रोकेमिस्ट्री , केमिकल कैनेटीक्स , सरफेस केमिस्ट्री , जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेसेज ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ एलिमेंट्स , प-ब्लॉक एलिमेंट्स , डी एंड फ ब्लॉक एलिमेंट्स , कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स , हलोलकानेस एंड हालॉरेन्स , अल्कोहल एंड फेनोल्स एंड एथेरस , अल्दीह्डस एंड कैटोन्स एंड कार्बोक्सिलिक एसिड्स , आर्गेनिक कंपाउंड्स कोन्टाइनिग नाइट्रोजन , बिओमोलेक्यूल्स एंड पौलीमर एंड केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ।
बायोलॉजी का सिलेबस 2021
कक्षा 11 :- डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड , स्ट्रक्चर आर्गेनाईजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स , सेल ड़त्रुक्टुरे एंड फक्शन , प्लांट फिजियोलॉजी , ह्यूमन फिजियोलॉजी।
कक्षा 12 :- रिप्रोडक्शन , जेनेटिक्स एंड इवोलुशन , बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर , बायोटेक्नोलॉजी एंड इटस एप्लीकेशन , इकोलॉजी एंड एनवीरोंंमेंट।
NEET Fees in Hindi (NEET Full Form in Hindi)
नीट की लोकप्रियता को देखते हुए हर हर कम्मुनिटी के अधिकतर छात्र इसमें आवेदन करते हैं। आपको बता दें कि नीट में आवेदन करने के लिए हमें कुछ तय की गई राशि को का भुगतान करना होता है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थियों को ₹1400 जबकि sc,-st, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर छात्र और छात्राओं का ₹800 देने होते हैं। इसके अतिरिक्त यह परीक्षा शुल्क हर वर्ष बढ़ाया जा रहा है। "NEET Full Form, NEET Kya Hai, Exam Type, Syllabus, in Hindi? Best NEET Preparation Book 2021"
ये भी पढ़े – Passport Kaise Banaye? | Passport Ke Liye Online Apply Kaise Kare?
नीट की लोकप्रियता को देखते हुए हर हर कम्मुनिटी के अधिकतर छात्र इसमें आवेदन करते हैं। आपको बता दें कि नीट में आवेदन करने के लिए हमें कुछ तय की गई राशि को का भुगतान करना होता है। जिसमें सामान्य अभ्यर्थियों को ₹1400 जबकि sc,-st, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर छात्र और छात्राओं का ₹800 देने होते हैं। इसके अतिरिक्त यह परीक्षा शुल्क हर वर्ष बढ़ाया जा रहा है।
Best NEET Preparation Book 2021
नीट की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने पर परीक्षार्थी निम्न निम्न पुस्तकों के माध्यम से अपनी तैयारी करते हैं। तथा सभी का अपना एक अलग तरीका होता है। तैयारी करने का तथा अनेक सबके अपने माध्यम होते हैं। परंतु यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथा प्रसिद्ध किताबों के नाम दे रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी नीट की तैयारी मैं काफी सहायता प्राप्त करेंगे।
- Physics for Neet by CP Singh
- 40 days physics for Neet by S P Tripathi
- Fundamentals of Physics by Halliday Resnick and Walker
- Organic Chemistry by Morrison
- Objective Chemistry by R.K Gupta
- Physical Chemistry by N.P Tandon
- 40 days Biology for Neet by S. K Chakravartya
- Pradeep's Publication BiologyTrueman's Objective Biology for Neet by M.P Tyagi
ये भी पढ़े – How to Lock Aadhaar Card by SMS | SMS भेजकर लॉक करें अपना आधार कार्ड
Conclusion - दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको NEET से संबंधित अधिकतर सभी जानकारी (NEET Full Form, NEET Kya Hai, Exam Type, Syllabus, in Hindi? Best NEET Preparation Book 2021) संक्षेप में देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि हमारी दी गई जानकारी के लिए मददगार साबित होगी। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर हमारी ही जाने वाली अन्य सभी जानकारियों का लाभ प्राप्त करें। यदि आपको NEET परीक्षा से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तब आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपको आपकी समस्या के समाधान के लिए जल्द ही उत्तर देगी।
Post a Comment