PUC Certificate Kya Hota Hai? | PUC Certificate online कैसे Download करे?

PUC Certificate Kya Hota Hai? PUC Certificate Kaise Banaye? How to Download PUC Certificate odisha online in Digilocker? भारत सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण में रोकथाम हेतु कुछ नियम को लागू किया था। जिसके माध्यम से काफी हद तक प्रदूषण को कम करने में सफलता प्राप्त हुई है।जिनमें से एक था PUC के माध्यम से परिवहन की प्रदूषण जांच को तय किया गया। जिसके माध्यम से जो वाहन अधिक पीयूसी होगी। उस पर रोक लगा दी जाएगी। पीयूसी एक प्रकार का टेस्ट होता है। जो कि वाहन चालक को समय-समय पर आना होगा।यदि आप PUC से संबंधित सभी जानकारी लेना चाहते हैं। तब हमारा आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

PUC Certificate Kya Hota Hai? PUC Certificate Kaise Banaye? How to Download PUC Certificate odisha online in Digilocker?

PUC Certificate Kya Hota Hai

बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण के कारण भारत सरकार ने 2019 में कुछ नियम लागू किये है। जिनका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रदूषण को कम करना है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि प्रदूषण अधिकतर गाड़ियों के निकले हुए धुएं की वजह से अधिक प्रभावित होता है। परंतु इसके अतिरिक्त अन्य चीजों से भी दूषित होता है। परंतु सबसे अधिक प्रभावित करने वाला गाड़ियों का होता है। जो की भारी संख्या में बढ़ता जा रहा है। इसमें रुकावट के लिए 2019 सितंबर में लागू किया था। जिसके माध्यम से गाड़ी के मालिक अपनी गाड़ी का PUC कराना अनिवार्य हो चूका है।

ये भी पढ़े – NEET Full Form in Hindi | NEET परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें? 

ये मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्रांसपोर्ट द्वारा जारी किया गया central motor vehicle एक्ट ,1989 में जारी हुआ था ।जो की ये है की गाडी का PUC सर्टिफिकेट गाडी चलाने वाले के हर वक्त रहे गा। जितनी भी कार , बाइक रजिस्टर हैं इंडिया मे वो जाएँगी ।अंडर एमिशन टेस्ट। देश का जिम्मेदार नागरिक होने के वास्ते आपको PUC सर्टिफिकेट लेना चाहिए। आपकी गाडी पोलुशन लेवल सही होने पर देश का वातवरंड भी सही होगा

PUC Certificate Kya Hota Hai (PUC (पोल्लुशन अंडर कण्ट्रोल) क्या है)?

जैसा की आपको पता चल ही गया होगा की गाड़ी के pollution से जुडी बात हुई है। यह एक सर्टिफिकेट होता है किसी भी गाडी का , ये एक दस्तावेज़ होता है । आपकी गाडी के एमिशन लेवल को बताता है। यह एक सरकार द्वारा अधिकार दिए गए एमिशन जांच सेंटर में किया जाता है । जो की ज्यादातर पेट्रोलपंप के अंदर बने होते है। ये सर्टिफिकेट हर समय गाडी चलाने वाले के साथ ही रहता है। ये सरकार द्वारा चलायी गयी योजना है ये आपकी कार,बाइक आदि गाड़ियों का एमिशन लेवल चेक करके एमिशन लेवल सर्टीफीकेटे देते है ।जो की ये बताता है की आपकी गाडी का एमिशन लेवल सही है।

How To Download PUC Certificate In Digilocker?

दोस्तों यदि आप जैसी डिजिलॉकर के माध्यम से अपना पीयूसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं। तब आप निम्नलिखित चरणों के दुवारा आसानी से डिजिलॉकर के माध्यम से अपना PUC सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।डिजी लॉकर भारत सरकार द्वारा सभी दस्तावेज को सुरक्षित रखने की एक वेबसाइट है। "PUC Certificate Kya Hota Hai"

ये भी पढ़े – IPL Live Kaise Dekhe 2021 | Watch IPL Live in mobile free without Hotstar? 

  • डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर साईन इन करना है। पार्टनर सेक्शन पर जाना है।
  • वहा पर पार्टनर का नाम जैसे की :-मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज , सरे जिले एंड डॉक्यूमेंट टाइप ऐज़ एमिशन सर्टिफिकेट।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर डाले
  • फिर डॉक्यूमेंट बटन पर क्लिक करे
  • आपका PUC डिजीलॉकर से जुड़ जाएगा
  • फिर व्यू डॉक्यूमेंट पर क्लिक करे
  • अब आपको वो pdf की तरह दिखाई देगा और फिर उसे आप डाउनलोड क्र सकते है। "PUC Certificate Kya Hota Hai"

How To Get PUC certificate Online?

यदि आप पीयूसी सर्टिफिकेट फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं। तब आप निम्नलिखित चरणों का पालन करआसानी से पीयूसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गाडी गवर्नमेंट द्वारा अधिकार दिए गए एमिशन सेंटर मे जाकार अपनी गाडी की एमिशन जांच करवानी होगी। आपको गूगल पर सर्च करके parivaahan.org.in पर जाना है। और वह जाकार आप अपना PUC के बारे में अपडेट स्टेटस भी ले सकते है। और ऑनलाइन ही PUC की फीस भी भर सकते है। और उसके बाद आप PUC सर्टिफिकेट pdf फॉर्म में निकाल सकते है।

ये भी पढ़े – Best Top 10 Paisa Kamane Wala App in Hindi 

Conclusion – दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको PUC Certificate Kya Hota Hai? PUC Certificate Kaise Banaye? How to Download PUC Certificate odisha online in Digilocker? से संबंधित अधिकतर सभी जानकारी संक्षेप में देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि हमारी दी गई जानकारी के लिए मददगार साबित होगी। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर हमारी दी जाने वाली अन्य सभी जानकारियों का लाभ प्राप्त करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post